डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत को सुरक्षित, USAID को किया बैन
Story
डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत को सुरक्षित, USAID को किया बैन
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, उसके बाद से ही उन्होंने ऐसे कई कड़े फैसले लिए हैं जो दुनिया को चौंका देने वाले हैं, उनमें से एक यह है कि उन्होंने अब यूएसएड यानी यूनाइटेड स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को अब बैन कर दिया है। यह अमेरिका से ऑर्गनाइज होने वाली संस्थान है जो अमेरिका सहित पूरे विश्व में डेवलेपमेंट और शांति स्थापित करने का दावा करता है, साथ ही कई NGO और संस्थानों को फंडिंग भी करता रहा, साथ ही डेवलपमेंट की बात कर, लोगो को संगठित करने का काम भी करती थी, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने इस संस्था को बंद कर दिए है और कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह संस्थान दुनिया में अस्थिरता और देश विरुद्ध कामों को बढ़ावा देती रही है। प्रशासन का कहना है कि यह संगठन कई देशों की सरकार गिरने और अस्थिरता को फैलाने में अहम भूमिका निभा रहा था। 2014 में, एसोसिएटेड प्रेस ने खुलासा किया कि यूएसएआईडी ने क्यूबा में विद्रोह भड़काने के उद्देश्य से ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए धन दिया था।और साथ ही यह आरोप है कि USAID को हैती, यूक्रेन और ईजिप्ट के तख्तापलट से जोड़ा गया है। एलन मस्क ने तो इस संस्थान को क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन कह दिया है।देशों पर USAID का प्रभावभारत में यह संस्थान कई वर्षों से काम करते आ रहा है और भारत के कई NGO's को फंड भी करते आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश में एल जी बी टी क्यू और फेमिनिज्म जैसे मामलों को बढ़ावा देना और प्रदर्शन करने में मदद करते आ रहा है। साथ ही, NGO द्वारा धर्म परिवर्तन के मामले भी सामने आए हैं।वर्तमान में बांग्लादेश को फंड कर मोहम्मद युनुस की सरकार गिराने की साजिश भी करने का आरोप इस संस्थान पर लगा है और अफगानिस्तान को भी अफीम की खेती को बढ़ावा देना जिससे "नार्को टेरेरिज्म" को बढ़ावा मिल सके इसलिए अब USAID को बैन कर दिया गया है।
Write a comment ...