ईरान vs israil मे अमेरिका की एंट्री, ईरान की चेतावनी , USA इससे दूर रहे
Story
ईरान vs israil मे अमेरिका की एंट्री, ईरान की चेतावनी , USA इससे दूर रहे
जब से इसराईल और ईरान के बीच मे लड़ाई गहरी हुए हैं तब से विश्व राजनीति संकट मे आ रही है और अब ईरान अमेरिका को खुलेआम चेतावनी भी दी है कि USA ईन सब से दूर रहे
दरअसल, 6 महीनों से दोनों देशों के बीच जंग छिड़ी हुए है और जिसके कारण से अब इसराईल के उत्तरी क्षेत्र में सैनिक तैनात करनी पड़ेगी क्योंकि israil ने Damascus पर हमला किया था, जहा ईरान की embassy मे 2 मुख्य जनरल मारे गए जिसका बदला अब ईरान लेने को तैयार है |
दोनों देशों के बीच लड़ाई क्यों
1979 ईरान क्रांति के पहले ईरान एक राजवंश था और अपने देश को आजाद करने के बाद वो मुस्लिम देश के साथ जुड़ने की बात कही इसीलिए उनका संपर्क Lebanon से हुए और Palestine के हमास से भी जुड़ गया |
उसी समय उनके लीडर खोमैनी ने कहा कि हम इस्लाम को फैलाएगे और जो भी अभिमानी देश है जैसे अमेरिका और ईसराईल उसको हम सबक सिखायेंगे|
America को चेतावनी क्यों
दोनों देशों के लड़ाई के बीच अमेरिका की एंट्री हो चूकी है, और अमेरिका ने कहा कि हमारी टीम israil के साथ रहेगी.
जिसके जवाब मे ईरान ने अमेरिका को आगाह करते हुए ईन सब चीजों से दूर रहने की नसीहत दी और बोला अगर आप बीच मे आते हैं तो आप Netanyahu के जाल में फंस जायेंगे |
इसराईल का बयान
इसराईल ने कहा कि ईरान के पास युद्ध के लिए गोला बारूद कम है, अगर युद्ध के दौरान सभी missile खत्म होते हैं तो ईरान परमाणु का उपयोग कर सकता है, जो विश्व के लिए चिंता का विषय है |
Write a comment ...